जन्माष्टमी भजन – यशोमती मैया से बोले नंदलाला (Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala)

jambh bhakti logo

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला ॥
यशोमती मैया से बोले नंदलाला॥

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया
कारी अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला
इसीलिए काला ॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला ॥

बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने, ऐसा जादू डाला
इसीलिए काला ॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला ॥

इतने में राधा प्यारी, आई इठलाती
मैंने न जादू डाला, बोली बलखाती
मैय्या कन्हैया तेरा हो, जग से निराला
इसीलिए काला॥

ओम जय कैला रानी - कैला माता आरती (Om Jai Kaila Rani, Kaila Mata Aarti)

भोग भजन: जीमो जीमो साँवरिया थे (Jeemo Jeemo Sanwariya Thye)

संकट जब हम पर आए: भजन (Sankat Jab Hum Par Aaye)

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला ॥

Movie: सत्यम शिवम सुन्दरम
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: मन्ना डे, लाता मंगेशकर

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment