कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी माँ को खबर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥
पोंछे आंसू मेरी माँ ने,
बड़े प्यार से,
दिल तो भर आया और,
आँखे नम हो गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥
माँ के चरणों को छूकर,
निहाल हो गया,
कुछ ना बोला फिर भी,
माँ को खबर हो गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥
पूछा लोगों ने माँ के,
दर से क्या मिल गया,
मैंने बोला मुझे,
जीने की डगर मिल गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी माँ को खबर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥
श्रीविष्णुपञ्जरस्तोत्रम् (Shri Vishnu Panjar Stotram)
राख शरण गिरधारी साँवरे: भजन (Rakh Sharan Girdhari Sanware)
जल जाये जिह्वा पापिनी, राम के बिना: भजन (Jal Jaaye Jihwa Papini, Ram Ke Bina)
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन








