मेरी मां को खबर हो गई: भजन (Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi)

jambh bhakti logo

कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी माँ को खबर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥

पोंछे आंसू मेरी माँ ने,
बड़े प्यार से,
दिल तो भर आया और,
आँखे नम हो गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥

माँ के चरणों को छूकर,
निहाल हो गया,
कुछ ना बोला फिर भी,
माँ को खबर हो गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥

पूछा लोगों ने माँ के,
दर से क्या मिल गया,
मैंने बोला मुझे,
जीने की डगर मिल गई,
कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥

कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया,
मेरी माँ को खबर हो गई,
मैं रोया,
मेरी मां को खबर हो गई ॥

शनि प्रदोष व्रत कथा (Shani Pradosh Vrat Katha)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 13 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 13)

आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन - भोग आरती (Aao Bhog Lagao Mere Mohan: Bhog Aarti)

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment