वृंदावन जाने को जी चाहता है – भजन (Vrindavan Jane Ko Jee Chahta Hai)

jambh bhakti logo

वृंदावन जाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है ।

वृदावन मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी की लीला है न्यारी,
ये नैना लड़ाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

वृंदावन में यमुना किनारा
मेरा डुबकी लगाने को जी चाहता है
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

वृंदावन में निधिवान है प्यारा
मेरा रास रचाने को जी चाहता है
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

वृदावन में संत बहुत है,
वृदावन में भगत बहुत है,
संत बहुत है रसिक बहुत है,
शीश झुकाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन - भजन (Bhajan: Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan)

मेरे भोले बाबा की नगरिया मे - भजन (Mere Bhole Baba Ki Nagariya Me)

स्वस्ति: प्रजाभ्यः परिपालयंतां - लोकक्षेम मंत्र (Svasti Prajabhyah Paripalayantam)

वृदावन जाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment