जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥
भोले बाबा का लेता जो नाम है,
उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,
भोले बाबा का लेता जो नाम है,
उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,
जिसका नाता है बासुकी नाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥
जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,
उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,
जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,
उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,
जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥
शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,
उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,
शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,
उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,
‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥
कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 6 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 6)
सीता राम दरस रस बरसे - भजन (Sita Ram Daras Ras Barse Jese Savan Ki Jhadi)
जय माता दी बोल: भजन (Jay Mata Di Bol)
जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥