ओ मेरा ओ शंकर हो – भजन (O Mera O Shankara Ho)

jambh bhakti logo

शंभु महादेव जय शंकरा
शंभु महादेव जय शंकरा
शंभु महादेव जय शंकरा
शंभु महादेव जय शंकरा

ओ मेरा ओ शंकर हो
मन में बैठा है तू
ओ मेरा ओ शंकर हो
मौन में बैठा है तू

हो तेरे दर्शन को
हो तेरे दर्शन को
तरसे मेरी रूह

ओ मेरा ओ शंकर हो
मौन में बैठा है तू
हो बैठा कैलाश में तू
अनंत आकाश में तू
हो बैठा कैलाश में तू
अनंत आकाश में तू
हो पग पग मैं चलया
हो पग पग मैं चलया
मिलने की आस में हूँ

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो तू है तो मैं हूं
तुझ बिन मैं क्या हूँ
हो तू है तो मैं हूं
तुझ बिन मैं क्या हूँ
हो मन बैरागी हुआ
हो मन बैरागी हुआ
तेरी लगन में हूँ

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो मेरी डोर बंधी
मैं तुझमें समा रहा हूँ
हो मेरी डोर बंधी
मैं तुझमें समा रहा हूँ
हो सांसो की माला में
हो सांसो की माला में
तेरा ही नाम जपूँ

मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार - भजन (Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Nario Shringar)

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके: भजन (Har Ghadi Yaad Teri Aaye Sautan Banke)

ये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम: भजन (Ye Maiya Meri Hai Sabse Bol Denge Hum)

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो मतलब दे रिश्ते
तेरी दुनिया में कैसे रहूँ
हो मतलब दे रिश्ते
तेरी दुनिया में कैसे रहूँ
हो आऊं जब मिलने
मैं आऊं जब मिलने
शरण में लेना तू

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

जग को तारने वाला हो
मेरा भोला भंडारी
कष्ट मिटाने वाला हो
मेरा भोला भंडारी
जग को तारने वाला हो
मेरा भोला भंडारी
कष्ट मिटाने वाला हो
मेरा भोला भंडारी

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment