आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना: भजन (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

jambh bhakti logo

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना ॥

मोदक हो लड्डू अपने,
हाथों से मैं बनाऊं,
जो चाहोगे गणेशा,
तुमको मैं वो खिलाऊँ,
सेवा करूँ तुम्हारी,
सेवा करूँ तुम्हारी,
कुछ दिन यहीं बिताना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना ॥

हर साल मेरे देवा,
सबके ही घर में आते,
कुटिया में मेरी आना,
तुम क्यों हो भूल जाते,
वादा किया जो तुमने,
वादा किया जो तुमने,
भक्तो से वो निभाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना ॥

हम भी दीवाने तेरे,
हे गणपति गजानन,
अब के बरस हो देवा,
सूना ना रखना आँगन,
इक फेरा मेरे घर का,
इक फेरा मेरे घर का,
आकर के तुम लगाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना ॥

हर पल मुझे जरुरत,
दुनिया में है तुम्हारी,
रखते हो लाज सबकी,
रखनी है अब हमारी,
ठोकर जगत ने मारी,
ठोकर जगत ने मारी,
चरणों में तुम बिठाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना ॥

चन्द्रघंटा माँ से अर्जी मेरी: भजन (Chandraghanta Maa Se Arji Meri)

प्रभु! स्वीकारो मेरे परनाम: भजन (Prabhu Sweekaro Mere Paranam)

धूम मची है धूम माँ के दर: भजन (Dhoom Machi Hai Dhoom Maa Ke Dar)

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment