गजानन चरण कमल रज दीजे: भजन (Gajanan Charan Kamal Raj Dije)

jambh bhakti logo

गजानन चरण कमल रज दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

तुम्हरी कृपा मिलत अविनाशी,
भव बंधन कट जासी,
जग में नहीं है सहारा जिनको,
उनको सहारा दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

यह संसार माया की मूरत,
पग पग तम उदघाटी,
कोय नहीं है जग में तुम सम,
पार उतारन हारी,
कृपा करो हे गजानन मुझ पर,
विद्यारस भर दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

गजानन चरण कमल रज दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

पार्वती चालीसा (Parvati Chalisa)

होली खेल रहे नंदलाल: होली भजन (Holi Bhajan: Holi Khel Rahe Nandlal)

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment