राम तुम्हारा नाम – भजन (Ram Tumhara Naam)

jambh bhakti logo

राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ

राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।

हम जैसे भी हैं
राघव उद्धार करो
हमको भी निज चरणों में
स्वीकार करो
हम जैसे भी हैं
राघव उद्धार करो
हमको भी निज चरणों में
स्वीकार करो ।

जब शबरी का बेर
तुम्हें स्वीकार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।

राम अलख से
जन्मों का अंधेर गया
जिस पत्थर पे
राम लिखा वो तैर गया
राम अलख से
जन्मों का अंधेर गया
जिस पत्थर पे
राम लिखा वो तैर गया ।

कौन जगत में राम
तुम जैसा अवतार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।

क्षीर सिंधु में
शेषनाग पर सोये थे
देख हमारी दशा
नयन भर रोये थे
क्षीर सिंधु में
शेषनाग पर सोये थे
देख हमारी दशा
नयन भर रोये थे ।

बिश्नोई पंथ ओर प्रहलाद भाग 5

हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना: भजन (Hey Nath Daya Karke Meri Bigdi Bana Dena)

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है - भजन (Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai)

तुम उतरे जो राम
धरती पर उपकार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।

हम जैसे भी हैं
राघव उद्धार करो
हमको भी निज चरणों में
स्वीकार करो
जब शबरी का बेर
तुम्हें स्वीकार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।

राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
Singer – Payal Dev
Lyrics – Manoj Muntashir

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment