राधा कौन से पुण्य किये तूने – भजन (Radha Kon Se Punya Kiye Tune)

jambh bhakti logo

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब सोलह शृंगार करे,
प्रभ दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब पनघट पे जावे,
प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब भोग तैय्यार करे,
हरी आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब कुँजन मे जावे,
प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

घुमा दें मोरछड़ी: भजन (Ghuma De Morchadi)

श्री सूर्य देव - ऊँ जय कश्यप नन्दन। (Shri Surya Dev Jai Kashyapa Nandana)

मंत्र: णमोकार महामंत्र (Read Listen Namokar Maha Mantra)

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment