राधा कौन से पुण्य किये तूने – भजन (Radha Kon Se Punya Kiye Tune)

jambh bhakti logo

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब सोलह शृंगार करे,
प्रभ दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब पनघट पे जावे,
प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब भोग तैय्यार करे,
हरी आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब कुँजन मे जावे,
प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राम भजा सो जीता जग में - भजन (Ram Bhaja So Jeeta Jag Me)

मेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा: भजन (Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara)

इस योग्य हम कहाँ हैं, गुरुवर तुम्हें रिझायें: भजन (Is Yogya Ham Kahan Hain, Guruwar Tumhen Rijhayen)

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment