घर में आओ लक्ष्मी माता – भजन (Mere Ghar Aao Laxmi Maa)

jambh bhakti logo

घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ।
घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

धन की देवी सबको दौलत देती,
दीवाली का उपहार देती ।
हो खुशिया देती उमंगें देती,
सुखो का संसार देती ।
माँ मेरे घर आना खुशियों से इससे सजाना,
पावन भक्तो का घर कर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

कमला सन माँ सबपे ममता लुटाती,
देवा गणपति है मंगल मूर्ती ओ,
लक्ष्मी माँ भंडारे भारती,
देवा है कामना पूर्ति ।
माँ मेरे घर आना हाथ जोडू भूल न जाना,
खाली झोली सभी की भर जाना ॥

बिश्नोई पंथ की स्थापना भाग 1

आओ विनायक म्हारे, आंगणिये पधारो: भजन (Aao Vinayak Mhare Aanganiye Padharo)

आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना: भजन (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment