घर में आओ लक्ष्मी माता – भजन (Mere Ghar Aao Laxmi Maa)

jambh bhakti logo

घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ।
घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

धन की देवी सबको दौलत देती,
दीवाली का उपहार देती ।
हो खुशिया देती उमंगें देती,
सुखो का संसार देती ।
माँ मेरे घर आना खुशियों से इससे सजाना,
पावन भक्तो का घर कर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

कमला सन माँ सबपे ममता लुटाती,
देवा गणपति है मंगल मूर्ती ओ,
लक्ष्मी माँ भंडारे भारती,
देवा है कामना पूर्ति ।
माँ मेरे घर आना हाथ जोडू भूल न जाना,
खाली झोली सभी की भर जाना ॥

राम नाम जपते रहो, जब तक घट घट मे प्राण (Ram Nam Japte Raho, Jab Tak Ghat Ghat Me Ram)

राम नाम जपते रहो, जब तक घट घट मे प्राण (Ram Nam Japte Raho, Jab Tak Ghat Ghat Me Ram)

राम नाम जपते रहो, जब तक घट घट मे प्राण (Ram Nam Japte Raho, Jab Tak Ghat Ghat Me Ram)

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment