शिव का नाम लो: भजन (Shiv Ka Naam Lo)

jambh bhakti logo

शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो ॥
जय शम्बू कहो ।
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,
भोले नाथ रटो ॥
शिव का नाम लो ।

शिव ही पालन हारा है ।
सब का वो रखवाला है ।
हर हर गंगे, बम बम भोले ॥

शिव के चरणों में है चारों धाम ।
देवों में भी शिव जी हैं प्रधान ॥
सब का बस वोही एक स्वामी ।
दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है ।
जग का है वो पिता, इतना जान लो ॥

शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो ॥
जय शम्बू कहो ।
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,
भोले नाथ रटो ॥
शिव का नाम लो ।

जय शिव शंकर,
भवानी शंकर,
जय नटराजन ।
जय शिव शंकर,
भवानी शंकर,
जय नटराजन ॥

भजो रे भैया, राम गोविंद हरि: भजन (Bhajo Re Bhaiya Ram Govind Hari)

श्री नारायण कवच (Shri Narayan Kavach)

भोला नही माने रे नहीं माने - भजन (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

शिव की महिमा सब से है महान ।
प्रेम दया का दूजा है, यह नाम ॥
विष अमृत मान कर, पी लिया जिसने ।
हर प्राणी का कल्याण, किया जिसने ।
द्वारे पे शिव खड़े, तुम पहचान लो ॥

शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो ॥
जय शम्बू कहो ।
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,
भोले नाथ रटो ॥
शिव का नाम लो ।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment