जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से: भजन (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

jambh bhakti logo

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

भोले बाबा का लेता जो नाम है,
उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,
भोले बाबा का लेता जो नाम है,
उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,
जिसका नाता है बासुकी नाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,
उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,
जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,
उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,
जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,
उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,
शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,
उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,
‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 10 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 10)

उज्जैनी में बाबा ने ऐसा, डमरू बजाया - भजन (Ujjaini Me Baba Ne Esa Damru Bajaya)

महालक्ष्मी जाप करो - भजन (Mahalaxmi Jaap Karo)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment