गणपति राखो मेरी लाज – भजन (Ganpati Rakho Meri Laaj)

jambh bhakti logo

गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।

सदा रहो खुशहाल,
गणपति लाल,
जो प्रथमें तुम्हे ध्याए,
रिद्धि सिद्धि के दाता,
भाग्यविधाता हो,
सब कुछ तुझसे पाएं,
विनती सुन लो, मेरी आज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।

गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।

जिसके सर पर हाथ हो,
तेरा नाथ,
उसे फिर कैसा डर है,
जपे जो तेरा नाम,
शुबह और शाम,
तो उसका नाम अमर है,
सब देवों के तुम सरताज़,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।

सांवरा जब मेरे साथ है - भजन (Sanwara Jab Mere Sath Hai)

आरती कीजै गुरू जंभ जती की,आरती कीजै गुरू जंभ तुम्हारी, जम्भेश्वर भगवान आरती

जो प्रेम गली में आए नहीं: भजन (Jo Prem Gali Me Aaye Nahi)

गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment