गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।
सदा रहो खुशहाल,
गणपति लाल,
जो प्रथमें तुम्हे ध्याए,
रिद्धि सिद्धि के दाता,
भाग्यविधाता हो,
सब कुछ तुझसे पाएं,
विनती सुन लो, मेरी आज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।
जिसके सर पर हाथ हो,
तेरा नाथ,
उसे फिर कैसा डर है,
जपे जो तेरा नाम,
शुबह और शाम,
तो उसका नाम अमर है,
सब देवों के तुम सरताज़,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।
देखो आ गए है घर घर में, पार्वती के लल्ला: भजन (Dekho Aa Gaye Hai Ghar Ghar Mein Parvati Ke Lalla)
श्री राम कथा ओर जाम्भोजी भाग 1
सीता राम, सीता राम, सीताराम कहिये - भजन (Sita Ram Sita Ram Sita Ram Kahiye)
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज ।