मेरी पूजा को सफल बनाओ: भजन (Meri Puja Ko Safal Banao)

jambh bhakti logo

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥

खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

‘तिवारी’ तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी ‘इन्दौरी’ की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

अन्नपूर्णा स्तोत्रम् (Annapoorna Stotram)

प्रेरक कथा: श‌िव के साथ ये 4 चीजें जरुर दिखेंगी! (Shiv Ke Sath Ye 4 Cheejen Jarur Dikhengi)

वीर हनुमाना अति बलवाना - भजन (Veer Hanumana Ati Balwana)

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment