मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥
खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
‘तिवारी’ तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी ‘इन्दौरी’ की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
तेरी ज्योति में वो जादू है: भजन (Teri Jyoti Me Wo Jadu Hai)
भजहु रे मन श्री नंद नंदन - भजन (Bhajahu Re Mann Shri Nanda Nandan)
राधा रानी को भयो अवतार बधाई बाज रही - भजन (Radha Rani Ko Nhayo Avtar)
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥