मेरी पूजा को सफल बनाओ: भजन (Meri Puja Ko Safal Banao)

jambh bhakti logo

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥

खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

‘तिवारी’ तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी ‘इन्दौरी’ की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥

हे रोम रोम मे बसने वाले राम - भजन (Hey Rom Rom Main Basne Wale Ram)

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान गौ चारण लीला भाग 4

कार्तिकेय आरती (Kartikeya Aarti)

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment