मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले – भजन (Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale)

jambh bhakti logo

मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
मेरी स्वास-स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले ॥

भक्तों की तुमने कान्हा,
विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो,
आ के बिहारी ।
बिगड़े बनाए तुमने,
हर काम मुरली वाले ॥

मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।

पतझड़ है मेरा जीवन,
बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार कान्हा,
बस एक बार आजा ।
बैचैन मन के तुम्हीं,
आराम मुरली वाले ॥

मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।

तुम हो दया के सागर,
जन्मों की मैं हूँ प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस जरा सी ।
सुबह तुम्हीं हो, तुम्हीं ही,
मेरी श्याम मुरली वाले ॥

श्री तुलसी स्तुति (Shri Tulsi Stuti)

पुत्रदा / पवित्रा एकादशी व्रत कथा (Putrada / Pavitra Ekadashi Vrat Katha)

तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन - भजन (Tumhari Yaad Aati Hai Batao Kya Karen Mohan)

मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।

मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
मेरी स्वास स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले ॥

आरती कुंजबिहारी की | आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन | श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं | आरती श्री बाल कृष्ण जी की | ॐ जय जगदीश हरे | मधुराष्टकम्: धरं मधुरं वदनं मधुरं | कृष्ण भजन | अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं | श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment