गाइये गणपति सुबहो शाम: भजन (Gaiye Ganpati Subaho Shaam)

jambh bhakti logo

गाइये गणपति सुबहो शाम,
मंगलमूर्ति मंगलकारी,
पावनकारी तेरो नाम,
गाइये गणपति सुबहों शाम ॥

रिद्धि सिद्धि के तुम ही ज्ञाता,
तुम ही देते विद्या ज्ञान,
भक्तजनों के तुम ही ध्याता,
जग सारा है तेरा धाम,
गाइये गणपति सुबहों शाम ॥

तेरी शरण में जो भी आया,
पाए जग में शीतल छाया,
सारा जग है तेरी माया,
सफल करता तू सब काम,
गाइये गणपति सुबहों शाम ॥

गाइये गणपति सुबहो शाम,
मंगलमूर्ति मंगलकारी,
पावनकारी तेरो नाम,
गाइये गणपति सुबहों शाम ॥

बैल की सवारी करे डमरू बजाये - भजन (Bail Ki Sawari Kare Damroo Bajaye)

मैं तो अपने मोहन की प्यारी: भजन (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)

नर्मदा माता की आरती (Narmada Mata Ki Aarti)

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment