बजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए: भजन (Bajrangi Sarkar Dwar Tere Aaye)

jambh bhakti logo

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए ॥

बाला तेरी महिमा का,
नहीं कोई पार,
पूजा तेरी करता है,
सब संसार,
भक्तो का करते बेड़ा पार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए ॥

पापों का संहार करे,
भक्तो का उद्धार,
जो गाता है महिमा तेरी,
उसका तू रखवाल,
करते है विनती हजार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए ॥

पल में सुनते बाला अपने,
भक्तो की पुकार,
भूत प्रेत से पीछा छुटे,
आए जो भी द्वार,
‘हलचल’ करता तेरी जय जयकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए ॥

शंख पूजन मन्त्र (Shankh Poojan Mantra)

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो: भजन (Drashti Hum Par Daya Ki Maa Dalo)

हे शिव भोले मुझ पर, दो ऐसा रंग चढ़ाय: भजन (Hey Shiv Bhole mMujhpar Do Aisa Rang Chadaye)

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment