पाप बढ़ गया है, कुछ तो काम कीजिये: भजन (Paap Bad Gaya Hai Kuch To Kaam Kijiye)

jambh bhakti logo

पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥

काम क्रोध मद लोभ,
सबका हैं बढ़ गया,
पाप का ही राज हैं,
ये तो सर पे चढ़ गया,
बदल गई दुनिया,
ये काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥

नाम श्री राम का ही,
सबको उबारेगा,
अमर वो हो जाएगा जो,
इनको पुकारेगा,
प्रभु का ही नाम सुबह ओ,
शाम लीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥

लीजिये प्रभु का नाम,
आप कितने प्यारे हैं,
सच्चे कर्म करने वाले,
प्रभु के दुलारे हैं,
हरि के चरण में,
सब कुछ दान कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥

करवा चौथ व्रत कथा: पतिव्रता करवा धोबिन की कथा! (Karwa Chauth Vrat Katha 3)

म्हाने शेरोवाली मैया, राज रानी लागे: भजन (Mhane Sherawali Maiya Rajrani Laage)

जपूं नारायणी तेरो नाम: भजन (Japu Narayani Tero Naam)

पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment