धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥
सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
ऐसी सुन्दर दिव्य मूर्ति,
और कहीं पे नाही रे,
तेज बरसता मुख मंडल से,
मंदिर बड़ा निराला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥
झांझ नगाड़े बजे द्वार पे,
मंगल गाए शहनाई,
सवामणी का चढ़े चूरमा,
भोग लगे है सुखदाई,
साँचा है दातार जगत में,
प्रभु सालासर बाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥
मनोकामना की डोरी प्रभु,
जो बांधे तेरे द्वारे,
भक्त जनो की लाज बचा,
तूने हर संकट है टारे,
सबकी नैया पार करे तू,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥
तू जागृत है इस कलयुग में,
मैंने सुना है हे स्वामी,
अंतर्मन की किसे सुनाऊं,
बोलो हे अंतर्यामी,
तू ही संकट मोचन स्वामी,
है मेरा रखवाला रे,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥
लोरी सुनाए गौरा मैया: भजन (Lori Sunaye Gaura Maiya)
दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने: भजन (Dadi Nachan De Tere Bhakta Ne)
श्री राम तेरी महिमा से: भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥