धन धन अंजनी का लाला, बजरंगबली मतवाला: भजन (Dhan Dhan Anjani Ka Lala Bajrangbali Matwala)

jambh bhakti logo

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥

सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
ऐसी सुन्दर दिव्य मूर्ति,
और कहीं पे नाही रे,
तेज बरसता मुख मंडल से,
मंदिर बड़ा निराला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥

झांझ नगाड़े बजे द्वार पे,
मंगल गाए शहनाई,
सवामणी का चढ़े चूरमा,
भोग लगे है सुखदाई,
साँचा है दातार जगत में,
प्रभु सालासर बाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥

मनोकामना की डोरी प्रभु,
जो बांधे तेरे द्वारे,
भक्त जनो की लाज बचा,
तूने हर संकट है टारे,
सबकी नैया पार करे तू,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥

तू जागृत है इस कलयुग में,
मैंने सुना है हे स्वामी,
अंतर्मन की किसे सुनाऊं,
बोलो हे अंतर्यामी,
तू ही संकट मोचन स्वामी,
है मेरा रखवाला रे,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥

सच्चे मन से माँ की, ज्योत तुम जगाओ: भजन (Sacche Man Se Maa Ki Jyot Tum Jagao)

जय जय जननी श्री गणेश की - भजन (Jai Jai Janani Shri Ganesh ki)

हो सके जो अगर श्याम मेरे: भजन (Ho Sake Jo Agar Shyam Mere)

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment