दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र के जाप से सुन्दर, सुलोचना, सभी गुणों से युक्त, मनचाही और घर को बसाने वाली पत्नी मिलती है। इस मंत्र का जाप कुंवारे व्यक्ति को ही करना चाहिए।
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम् ।
तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम् ॥
– दुर्गा सप्तशती
दुर्गा सप्तशती के 30 सिद्ध सम्पुट मंत्र
तुम्ही मेरी नइया, किनारा तुम्ही हो: भजन (Tumhi Meri Naiya Kinara Tumhi Ho)
श्री मल्लिकार्जुन मंगलाशासनम् (Shri Mallikarjuna Mangalashasanam)
जो प्रेम गली में आए नहीं: भजन (Jo Prem Gali Me Aaye Nahi)
Post Views: 1,675