ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

jambh bhakti logo

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

माँ तेरे नवरात्रे आये,
सारे जग में धूम है,
हो रहा घर घर में कीर्तन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

सज गए मंदिर तुम्हारे,
भीड़ दर पे हो गयी,
हो रहा है पूजा अर्चन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

हर जुबाँ पे नाम तेरा,
हर तरफ जलवा तेरा,
नौ नौ रूपों का है वंदन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

तू ही माता तू विधाता,
सृष्टि तेरे हाथ में,
दुनिया है तुमसे ही रोशन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

देवता भी कर रहे है,
फूलों की वर्षा घनी,
कर रहे त्रिदेव वंदन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

बिल्वाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् (Bilva Ashtottara Shatnam Stotram)

श्री महासरस्वती सहस्रनाम स्तोत्रम् (Maha Sarasvati Sahastra Stotram)

क्या करे इन हाथों का, इतने इतने हाथ: भजन (Kya Karein In Hathon Ka Itne Itne Haath)

देना हमको सेवादारी,
‘चोखानी’ की अर्ज है,
सेवा में अर्पित है तन मन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ ,
तेरा दर्शन हो रहा ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment