तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

jambh bhakti logo

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,
जग से हार करके,
तेरे पास आ गया है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

हारे का है सहारा है तू,
बिगड़ी बनाने वाला है तू,
मेरा दिल तड़प तड़प कर,
तुझको पुकारता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

नैया मेरी मजधार पड़ी,
भव से करो पार श्याम धणी,
तू बन जा मेरा खिवैया,
ये गरीब चाहता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

श्याम सुन्दर मेरे खाटू नरेश,
हर लो मेरे अब सारे कलेश,
खाटू धाम तेरा निराला,
मेरे मन को मोहता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा - भजन (Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

भजन: हर बात को भूलो मगर.. (Har Baat Ko Tum Bhulo Bhale Maa Bap Ko Mat Bhulna)

भूतों की गति करना(भटकी हुई आत्माओं को जाम्भोजी ने मोक्ष की प्राप्ति दिलाई)

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,
जग से हार करके,
तेरे पास आ गया है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment