तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

jambh bhakti logo

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,
जग से हार करके,
तेरे पास आ गया है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

हारे का है सहारा है तू,
बिगड़ी बनाने वाला है तू,
मेरा दिल तड़प तड़प कर,
तुझको पुकारता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

नैया मेरी मजधार पड़ी,
भव से करो पार श्याम धणी,
तू बन जा मेरा खिवैया,
ये गरीब चाहता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

श्याम सुन्दर मेरे खाटू नरेश,
हर लो मेरे अब सारे कलेश,
खाटू धाम तेरा निराला,
मेरे मन को मोहता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

जल जाये जिह्वा पापिनी, राम के बिना: भजन (Jal Jaaye Jihwa Papini, Ram Ke Bina)

उज्जैनी में बाबा ने ऐसा, डमरू बजाया - भजन (Ujjaini Me Baba Ne Esa Damru Bajaya)

आशा दशमी पौराणिक व्रत कथा (Asha Dashami Pauranik Vrat Katha)

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,
जग से हार करके,
तेरे पास आ गया है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment