तेरा जग है करे गुणगान,
गजानन लम्बोदर,
लम्बोदर हे लम्बोदर,
लम्बोदर हे लम्बोदर,
तू जग में सबसे महान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा जग है करें गुणगान,
गजानन लम्बोदर ॥
हाथ दिए तूने पूजन को,
हाथ दिए तूने पूजन को,
जिव्हा सुमिरन को भगवान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा जग है करे गुणगान,
गजानन लम्बोदर ॥
दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,
दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,
करे हर संकट आसान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा जग है करें गुणगान,
गजानन लम्बोदर ॥
नैन दिए अपने दर्शन को,
नैन दिए अपने दर्शन को,
करे हम तेरी पहचान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा जग है करें गुणगान,
गजानन लम्बोदर ॥
जीवन की पीड़ा है मिटाई,
जीवन की पीड़ा है मिटाई,
करे मन से तेरा गुणगान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा जग है करें गुणगान,
गजानन लम्बोदर ॥
कावड़ उठाले ध्यान, शिव का लगा ले - भजन (Kawad Utha Le Dhyan Shiv Ka Laga Le)
माँ मुराद कर पूरी: भजन (Maa Muraada Kar Poori)
जाम्भोजी का जैसलमेर पधारना भाग 1
तेरा जग है करें गुणगान,
गजानन लम्बोदर,
लम्बोदर हे लम्बोदर,
लम्बोदर हे लम्बोदर,
तू जग में सबसे महान,
गजानन लम्बोदर,
तेरा जग है करे गुणगान,
गजानन लम्बोदर ॥