स्वीकार हमें करले, हम दुखड़ो के मारे है – भजन (Swikar Hame Karle Ham Dukhdo Ke Maare Hai)

jambh bhakti logo

स्वीकार हमें करले,
हम दुखड़ो के मारे है,
तू कह दे कहाँ जाएं,
बस तेरे सहारे है,
स्वीकार हमे करले,
हम दुखड़ो के मारे है ॥

जो दर पे गया तेरे,
सम्मान दिया तूने,
बिन बोले कष्टों को,
पहचान लिया तूने,
पहचान लिया तूने,
तू अंतर्यामी है,
हम मुरख सारे है,
तू कह दे कहाँ जाएं,
बस तेरे सहारे है,
स्वीकार हमे करले,
हम दुखड़ो के मारे है ॥

धन दौलत की हमको,
परवाह नहीं दाता,
चरणों की धुल मिले,
बस चाह यही बाबा,
बस चाह यही बाबा,
दर से ना ठुकराना,
तेरी आँख के तारे है,
तू कह दे कहाँ जाएं,
बस तेरे सहारे है,
स्वीकार हमे करले,
हम दुखड़ो के मारे है ॥

जिस ओर नज़र फेरूँ,
बस तू ही नज़र आए,
अब छोड़ के दर तेरा,
ये ‘हर्ष’ किधर जाए,
ये ‘हर्ष’ किधर जाए,
आ हमको माफ़ी दे,
हम पापी सारे है,
तू कह दे कहाँ जाएं,
बस तेरे सहारे है,
स्वीकार हमे करले,
हम दुखड़ो के मारे है ॥

जाम्भोजी का भ्रमण भाग 5

वरलक्ष्मी व्रत कथा (Varalakshmi Vrat Katha)

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो - शिव भजन (Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho)

स्वीकार हमें करले,
हम दुखड़ो के मारे है,
तू कह दे कहाँ जाएं,
बस तेरे सहारे है,
स्वीकार हमे करले,
हम दुखड़ो के मारे है ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment