दिल से जयकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,
पकड़ेगा तेरा हाथ,
सांवरा बढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके,
लीले चढ़ करके,
ओ लीले चढ़ करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
मेरे श्याम का एक जयकारा,
कितनो को पार उतारा,
दिल से जब कोई पुकारा,
हारे का बना सहारा,
करता भक्तों की रखवाली,
अड़ कर के,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
कलयुग का देव निराला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
है देव बड़ा दिलवाला,
खोले किस्मत का ताला,
तोड़ दे कड़की का,
ये ताला कड करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
चल बन जा श्याम दीवाना,
ये जाने प्रीत निभाना,
हीरे मोती से ना भरमाना,
दो भक्ति के फूल चढ़ाना,
कभी बुलाना ना तू,
‘रोमी’ अकड़ करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥
महिमा तेरी समझ सका ना, कोई भोले शंकर - भजन (Mahima Teri Samjh Saka Na Koi Bhole Shankar)
महिमा तेरी समझ सका ना, कोई भोले शंकर - भजन (Mahima Teri Samjh Saka Na Koi Bhole Shankar)
महिमा तेरी समझ सका ना, कोई भोले शंकर - भजन (Mahima Teri Samjh Saka Na Koi Bhole Shankar)
दिल से जयकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,
पकड़ेगा तेरा हाथ,
सांवरा बढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके,
लीले चढ़ करके,
ओ लीले चढ़ करके,
आयेगा मेरा श्याम,
लीले चढ़ करके ॥