श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम,
सुन्दर बनाएँगे हम,
मिलकर बनाएँगे हम,
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम ॥
देखेगी सारी दुनिया,
मंदिर की भव्यता को,
देखेगी सारी दुनिया,
मंदिर की भव्यता को,
पहले और ज्यादा,
बेहतर बनाएँगे हम,
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम ॥
होने ना देंगे थोड़ी भी,
अर्थ की कमी हम,
होने ना देंगे थोड़ी भी,
अर्थ की कमी हम,
श्री राम वक्त सारे,
पढ़कर बनाएँगे हम,
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम ॥
मंदिर में विराजेंगे,
श्री राम राजा अपने,
मंदिर में विराजेंगे,
श्री राम राजा अपने,
श्रध्दा से कल्पना से,
गढ़कर बनाएँगे हम,
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम ॥
श्री राम कृपा से,
अवसर मिला है सुन्दर,
श्री राम कृपा से,
अवसर मिला है सुन्दर,
सेवा से अपना जीवन,
सुखकर बनाएँगे हम,
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम ॥
मिश्री से भी मीठा नाम तेरा: भजन (Mishri Se Bhi Meetha Naam Tera)
बााबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी - भजन (Baba Nene Chaliyo Hamaro Apan Nagari)
सच्चे मन से माँ की, ज्योत तुम जगाओ: भजन (Sacche Man Se Maa Ki Jyot Tum Jagao)
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम,
सुन्दर बनाएँगे हम,
मिलकर बनाएँगे हम,
श्री राम जी का मंदिर,
सुन्दर बनाएँगे हम ॥