राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोडे पर प्रभु का काबू,
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोडे पर प्रभु का काबू,
परम पिता ही इसे चलाता,
परम पिता ही इसे चलाता,
दिखा दिखाकर कोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥
पल पल बीत रही जिन्दगानी,
कल की चिंता करले प्राणी,
पल पल बीत रही जिन्दगानी,
कल की चिंता करले प्राणी,
न जाने कब टूट पडे,
न जाने कब टूट पडे,
माथे पर काल हथोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥
दसो दिसाओ के दरवाजे,
कहते रोज बजाकर बाजे,
दसो दिसाओ के दरवाजे,
कहते रोज बजाकर बाजे,
बता ए दुनिया वाले तूने,
बता ए दुनिया वाले तूने,
कितना पुण्य है जोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥
चल भई करले प्रभु की भक्ति,
भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,
चल भई करले प्रभु की भक्ति,
भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,
इस भक्ति ने है करोडो,
इस भक्ति ने है करोडो,
लोगो का पथ मोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥
बन्दे तेरा रे नही रे ठिकाना: भजन (Bande Tera Re Nahi Re Thikana)
राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥