राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोडा: भजन (Ram Naam Tu Ratle Bande Jeevan Hai Ye Thoda)

jambh bhakti logo

राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥

ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोडे पर प्रभु का काबू,
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोडे पर प्रभु का काबू,
परम पिता ही इसे चलाता,
परम पिता ही इसे चलाता,
दिखा दिखाकर कोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥

पल पल बीत रही जिन्दगानी,
कल की चिंता करले प्राणी,
पल पल बीत रही जिन्दगानी,
कल की चिंता करले प्राणी,
न जाने कब टूट पडे,
न जाने कब टूट पडे,
माथे पर काल हथोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥

दसो दिसाओ के दरवाजे,
कहते रोज बजाकर बाजे,
दसो दिसाओ के दरवाजे,
कहते रोज बजाकर बाजे,
बता ए दुनिया वाले तूने,
बता ए दुनिया वाले तूने,
कितना पुण्य है जोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥

चल भई करले प्रभु की भक्ति,
भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,
चल भई करले प्रभु की भक्ति,
भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,
इस भक्ति ने है करोडो,
इस भक्ति ने है करोडो,
लोगो का पथ मोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥

अरे रे मेरी जान है राधा: भजन (Are Re Meri Jaan Hai Radha)

राख शरण गिरधारी साँवरे: भजन (Rakh Sharan Girdhari Sanware)

जल जाये जिह्वा पापिनी, राम के बिना: भजन (Jal Jaaye Jihwa Papini, Ram Ke Bina)

राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा,
दौडा जाये रे समय का घोडा ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment