पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥
काम क्रोध मद लोभ,
सबका हैं बढ़ गया,
पाप का ही राज हैं,
ये तो सर पे चढ़ गया,
बदल गई दुनिया,
ये काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥
नाम श्री राम का ही,
सबको उबारेगा,
अमर वो हो जाएगा जो,
इनको पुकारेगा,
प्रभु का ही नाम सुबह ओ,
शाम लीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥
लीजिये प्रभु का नाम,
आप कितने प्यारे हैं,
सच्चे कर्म करने वाले,
प्रभु के दुलारे हैं,
हरि के चरण में,
सब कुछ दान कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥
भावयामि गोपालबालं (Bhavayami Gopalabalam)
छठ पूजा: कबहुँ ना छूटी छठि मइया (Kabahun Na Chhooti Chhath)
जन्माष्टमी भजन - यशोमती मैया से बोले नंदलाला (Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala)
पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये ॥
Post Views: 246








