नौ दिन का त्यौहार है आया: भजन (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

jambh bhakti logo

नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार ॥

प्रथम शैलपुत्री की पूजा,
ब्रम्हचारणी का दिन दूजा,
माँ चंद्रघंटा की सेवा,
करके सब सुख पाया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार ॥

चौथे दिन कुष्मांडा भक्ति,
स्कंदमाता पंचम शक्ति,
और छठा दिन कात्यायनी का,
करदे कंचन काया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार ॥

सप्तम दिन शिव कालरात्रि,
अष्टम दिन महागौरी माया,
सिद्धि दात्री का नौवा दिन,
अपरम्पार है माया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार।।

छठ पूजा: पटना के घाट पर - छठ गीत (Patna Ke Ghat Par Chhath)

29 Rule Bishnoi ( 29 नियम बिश्नोई )

गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नन्दा - भजन (Gauri Ke Nanda Gajanand Gauri Ke Nanda)

नौ दिन त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment