मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,
बाबा श्याम ने बुलाया है,
मुझें खाटू बुलाया है,
मुझको रोको ना कोई,
बाबा श्याम ने बुलाया है ॥
मैं निशान उठाऊंगा,
मैं निशान उठाऊंगा,
रींगस से पैदल चलकर के,
बाबा श्याम को चढ़ाऊंगा ॥
तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,
तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,
शीश झुकाकर सांवरे,
तेरे चरणों को चूमूंगा ॥
लम्बी लम्बी कतारें है,
लम्बी लम्बी कतारें है,
हमको जीता दो सांवरे,
हम भी दुनिया से हारे है ॥
बड़ी दूर से आया हूँ,
एक फूल मैं लाया हूँ,
इसे स्वीकार कर लो,
सच्ची भावना से लाया हूँ ॥
अमावस्या व्रत कथा महात्म्य ( अमावस्या क्यों रखनी चाहिए )
श्री भगवत भगवान की है आरती! (Shri Bhagwat Bhagwan Ki Aarti)
आरती: श्री बाल कृष्ण जी (Aarti: Shri Bal Krishna Ki Keejen)
मैं जल्दी आऊंगा,
मैं जल्दी आऊंगा,
काम बनाना सांवरे,
तेरा शुकर मनाऊंगा,
तेरे भजनो को गाऊंगा ॥
मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,
बाबा श्याम ने बुलाया है,
मुझें खाटू बुलाया है,
मुझको रोको ना कोई,
बाबा श्याम ने बुलाया है ॥