मैया तेरे चरणों की: भजन (Maiya Tere Charno Ki )

jambh bhakti logo

मैया तेरे चरणों की,
अम्बे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की ॥

सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
इक बूंद दया की जो,
इक बूंद दया की जो,
मुझ पे भी बरस जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की ॥

जीवन के भवर में माँ,
इस तरह से उलझी हूँ,
तू हाथ बढ़ा दे तो,
तू हाथ बढ़ा दे तो,
भव सागर तर जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की ॥

इस मानव जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तू सामने हो मेरे,
तू सामने हो मेरे,
बस दम ये निकल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की ॥

मैया तेरे चरणों की,
अम्बे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की ॥

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 1 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 1)

गजाननं भूत गणादि सेवितं - गणेश मंत्र (Gajananam Bhoota Ganadhi Sevitam)

छठ पूजा: छठी माई के घटिया पे - छठ गीत (Chhati Mai Ke Ghatiya Pe Ajan Bajan)

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment