लौट के आजा नंद के दुलारे – भजन (Laut Ke Aaja Nand Ke Dulare)

jambh bhakti logo

लौट के आजा नंद के दुलारे,
उम्मीद लगाए,
ना जाने मेरो,
लाला कब आए ॥

लौट के आजा नंद के दुलारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥

अक्रूर आया मेरे दिल का,
वो टुकड़ा ले गया,
चांदनी चकोरी में,
चाँद का वो टुकड़ा ले गया,
दर्शन को तरसे,
दर्शन को तरसे,
नैन बिचारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥

मधुवन है सुना सुना,
सुनी है सारी वो नगरीया,
प्यासे है व्याकुल नैना,
आ जाओ बांके ओ बिहारी,
यादो में तुम्हरी,
यादो में तुम्हरी रोए,
नैन हमारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥

भज गोविन्दम्, भज गोविन्दम् - भजन (Bhaja Govindam, Bhaja Govindam)

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम - भजन (Hai Nam Re Sabse Bada Tera Nam)

धन जोबन और काया नगर की - भजन (Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki)

लौट के आजा नंद के दुलारें,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment