कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।
यशोदा जिनकी मैया है,
नंद जी बापैया है,
ऐसे श्री गोपाल को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥
लूट-लूट दधि माखन खायो,
ग्वाल-बाल संग धेनु चरायो,
ऐसे लीला-धाम को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥
कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥
ध्रुपद सुता की लाज बचायो,
गजेन्द्र-गज को फ़ंद छुड़ायो,
ऐसे किरपा-धाम को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥
मैं काशी हूँ - भजन (Main Kashi Hoon)
गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)
बम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं: भजन (Bam Baj Rahe Bhole Ki Charo Dishaye)
कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।
आरती कुंजबिहारी की | आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन | श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं | आरती श्री बाल कृष्ण जी की | ॐ जय जगदीश हरे | मधुराष्टकम्: धरं मधुरं वदनं मधुरं | कृष्ण भजन | अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं | श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी