कृष्ण जिनका नाम है – भजन (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai Bhajan)

jambh bhakti logo

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।

यशोदा जिनकी मैया है,
नंद जी बापैया है,
ऐसे श्री गोपाल को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥

लूट-लूट दधि माखन खायो,
ग्वाल-बाल संग धेनु चरायो,
ऐसे लीला-धाम को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥

ध्रुपद सुता की लाज बचायो,
गजेन्द्र-गज को फ़ंद छुड़ायो,
ऐसे किरपा-धाम को,
बारंबार प्रणाम है।
॥ कृष्ण जिनका नाम है…॥

मैं काशी हूँ - भजन (Main Kashi Hoon)

गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

बम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं: भजन (Bam Baj Rahe Bhole Ki Charo Dishaye)

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है।

आरती कुंजबिहारी की | आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन | श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं | आरती श्री बाल कृष्ण जी की | ॐ जय जगदीश हरे | मधुराष्टकम्: धरं मधुरं वदनं मधुरं | कृष्ण भजन | अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं | श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment