जिनके वश में सदा राम रहते है: भजन (Jinke Vash Mein Sada Ram Rahte Hai)

jambh bhakti logo

जिनके वश में सदा राम रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥

माता अंजनी के लाल,
ये तो करते कमाल,
तन में सिंदूर डाल,
रंगे रहते लाल लाल,
राम रंग में ही ये तो रंगे रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥

जिनका सुमिरण करे,
क्षण में भवसिंधु पार,
जिनकी शक्ति अपार,
महिमा अगम अपार,
राम नाम में सदा ही रमे रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥

चीर सीना सभा में,
दिखा डाला,
राम का नाम कैसा,
बता डाला,
मन मानस में राम बसे रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥

मेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा: भजन (Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara)

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान गोचारण लीला भाग 2

धर्मराज युधिष्ठिर कथा भाग 5

जिनके वश में सदा राम रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment