जिनके वश में सदा राम रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥
माता अंजनी के लाल,
ये तो करते कमाल,
तन में सिंदूर डाल,
रंगे रहते लाल लाल,
राम रंग में ही ये तो रंगे रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥
जिनका सुमिरण करे,
क्षण में भवसिंधु पार,
जिनकी शक्ति अपार,
महिमा अगम अपार,
राम नाम में सदा ही रमे रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥
चीर सीना सभा में,
दिखा डाला,
राम का नाम कैसा,
बता डाला,
मन मानस में राम बसे रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥
आरती: श्री रामचन्द्र जी (Shri Ramchandra Ji 2)
मेरा भोला है भंडारी: शिव भजन (Mera Bhola Hai Bhandari)
जिनके वश में सदा राम रहते है,
उन्हें वीर हनुमान सभी कहते है ॥
Post Views: 174