भक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला: भजन (Bhakto Ka Kalyan Kare Re Mera Shankar Bhola)

jambh bhakti logo

भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला ॥

विष का प्याला पिने वाले,
नीलकंठ कहलाने वाले,
सबको अमृत दान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला ॥

तीसरा नेत्र जब भी खोले,
जल थल धरती अम्बर डोले,
दूर सबका अभिमान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला ॥

जटाजूट तन भस्म रमाए,
त्रिलोकी के नाथ कहाए,
नवयुग का निर्माण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला ॥

भटके को शिव राह दिखाए,
हर संकट को दूर भगाए,
‘सितारा’ सुख परवान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला ॥

भवान्यष्टकम्न - तातो न माता (Bhavani Ashtakam)

दर्शन दिया, मुझे दर्शंन दिया - भजन (Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya)

बड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम: भजन (Bhajan: Badi Der Bhai Kab Loge Khabar More Ram)

भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment