संसार के लोगों से आशा ना किया करना – भजन (Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

jambh bhakti logo

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्ण कहा करना ।

कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा

जीवन के समुन्दर में,
तूफ़ान भी आतें हैं,
जो हरि को भजतें हैं,
हरि आप बचाते हैं ।
वो आप ही आएंगे,
बस याद किया करना,
जब साथ ना दे कोई,
श्री कृष्णा जपा करना ॥

यह सोच अरे बन्दे,
प्रभु तुझ से दूर नहीं,
कोई कष्ट हो भगतों को,
प्रभु को मंजूर नहीं ।
भगवान को आता है,
भगतों पे दया करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्णा कहा करना ॥

मत भूल अरे भैया,
यह देस बेगाना है,
दुनिया में आ कर के,
वापस तुझे जाना है ।
माया के बंधन से,
दिन रात बचा करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्ण कहा करना ॥

जाम्भोजी और रणधीर के प्रश्न

सांवरियो आवेलो: भजन (Sanwariyo Aavelo)

श्यामा आन बसों वृन्दावन में - भजन (Shyama Aan Baso Vrindavan Me)

द्रोपदी ने पुकारा था,
प्रभु भी बेचैन हुए,
वो चीर बढ़ाने को,
खुद चीर में प्रगट हुए ।
वोही लाज बचाएंगे,
बस ध्यान किया करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्ण कहा करना ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment