बजरंगबली तूने, कलयुग निहाल कर दिया: भजन (Bajrangbali Tune Kalyug Nihaal Kar Diya)

jambh bhakti logo

बजरंगबली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया,
संकट मिटा भगतों के,
यूं मालामाल कर दिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

हाथ पसारे कोई आये तेरे दर,
बरसे उसी पे बाबा तेरी महर,
हरपल सब की सुनता है,
पल में झोली भरता है,
बिन मांगे ही मन चाहा फल,
तूने दे दिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

आंख का अंधा पाए नयन,
निर्धन भी पा जाये महल,
बांझन को बेटा मिल जाय,
कोढ़ी कंचन काया पाय,
जिसने किया भरोसा वो,
निहाल हो गया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

सुन मेरे भैया सुन री बहन,
बात अनूठी कर ले अमल,
जो कोई दिल से बुलायेगा,
बाबा दौड़ा आएगा,
मेरा भी संकट बाबा ने,
पल में हर लिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

हिरण्यगर्भ दूधेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रादुर्भाव पौराणिक कथा! (Hiranyagarbh Shri Dudheshwarnath Mahadev Utpatti Pauranik Katha)

श्री लक्ष्मी सुक्तम् - ॐ हिरण्यवर्णां हरिणींसुवर्णरजतस्रजाम् (Sri Lakshmi Suktam - Om Hiranya Varnam)

जब जब मन मेरा घबराए - भजन (Jab Jab Man Mera Ghabraye)

बजरंगबली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया,
संकट मिटा भगतों के,
यूं मालामाल कर दिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment