श्री राम तेरी महिमा से: भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

jambh bhakti logo

श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है,
मंदिर बनेगा रास्ता,
आसान हो गया,
श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है ॥

संतो की सच्ची मेहनत,
सुनली मेरे प्रभु ने,
संतो की सच्ची मेहनत,
सुनली मेरे प्रभु ने,
इस न्याय से न्यायालय,
का नाम हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥

झुकता है सर झुकेगा,
ये धर्म है सनातन,
झुकता है सर झुकेगा,
ये धर्म है सनातन,
श्री राम जन्म भूमि वो,
स्थान हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥

नर रूप में पवनसुत,
खम्बे लगाएंगे अब,
यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,
विधान हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥

ना बना है ना बनेगा,
इतनी विशाल कीरति,
ना बना है ना बनेगा,
इतनी विशाल कीरति,
पूरा जो शिव पूरी का,
अरमान हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥

श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है,
मंदिर बनेगा रास्ता,
आसान हो गया,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द - भजन (Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम - भजन (Hai Nam Re Sabse Bada Tera Nam)

सांवरियो आवेलो: भजन (Sanwariyo Aavelo)

हनुमान चालीसा | श्री हनुमान आरती | संकटमोचन अष्टक | बालाजी आरती | श्री राम स्तुति

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment