बजरंगबली तूने, कलयुग निहाल कर दिया: भजन (Bajrangbali Tune Kalyug Nihaal Kar Diya)

jambh bhakti logo

बजरंगबली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया,
संकट मिटा भगतों के,
यूं मालामाल कर दिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

हाथ पसारे कोई आये तेरे दर,
बरसे उसी पे बाबा तेरी महर,
हरपल सब की सुनता है,
पल में झोली भरता है,
बिन मांगे ही मन चाहा फल,
तूने दे दिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

आंख का अंधा पाए नयन,
निर्धन भी पा जाये महल,
बांझन को बेटा मिल जाय,
कोढ़ी कंचन काया पाय,
जिसने किया भरोसा वो,
निहाल हो गया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

सुन मेरे भैया सुन री बहन,
बात अनूठी कर ले अमल,
जो कोई दिल से बुलायेगा,
बाबा दौड़ा आएगा,
मेरा भी संकट बाबा ने,
पल में हर लिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

तेरी करती रहूँ मैं चाकरी, वरदान यही मैं चाहूँ: भजन (Teri Karti Rahu Main Chakri Vardan Yahi Main Chahu)

गणपति पधारो ताता थैया करते: भजन (Ganpati Padharo Ta Ta Thaiya Karte)

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा: भजन (Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja)

बजरंगबली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया,
संकट मिटा भगतों के,
यूं मालामाल कर दिया,
बजरंग बली तूने,
कलयुग निहाल कर दिया ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment