आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
तन पुलकित मुख बोल ना आए,
प्रभु पद कमल रहे हिए लाये ।
भूमि पड़े हैं भरत जी,
उन्हें रघुनाथ उठाते हैं ॥
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
प्रेम सहित निज हिय से लगाए,
नैनो में तब जल भर आए ।
मिल के गले चारों भैया,
खुशी के आंसू बहाते हैं ॥
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
भगतो को दर्शन दे गयी रे - भजन (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)
अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये: भजन (Ambe Kaha Jaye Jagdambe Kaha Jaye)
नर नारी सब मंगल गावे,
नव से सुमन देव बरसावे ।
भक्त सभी जन मिलके,
अवध में दीपक जलाते हैं ॥
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।