ये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम: भजन (Ye Maiya Meri Hai Sabse Bol Denge Hum)

jambh bhakti logo

ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम,
तोड़ के दुनिया से नाता,
माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम,
ये मैया मेरी हैं,
सबसे बोल देंगे हम ॥

तुम्हारा ही भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
मेरी आँखो के आगे माँ,
बस तेरा ही नजारा है,
एक यही विनती है,
पास रखना मैया हरदम,
ये मैया मेरी हैं,
सबसे बोल देंगे हम ॥

जो कुछ भी पास है मेरे,
तुम्हारी है मेहरबानी,
तुम्हारी ही दया से माँ,
चले मेरा दानापानी,
मुझे भी अपना लो,
सफल हो जायेगा जनम,
ये मैया मेरी हैं,
सबसे बोल देंगे हम ॥

सभी है बेटे माँ तेरे,
हमें इकबार कह दे तू,
‘श्याम’ को लेकर गोदी में,
थोड़ा सा प्यार करले तू,
अगर माँ मिल जाये,
जमाना छोड़ देंगे हम,
ये मैया मेरी हैं,
सबसे बोल देंगे हम ॥

ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम,
तोड़ के दुनिया से नाता,
माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम,
ये मैया मेरी हैं,
सबसे बोल देंगे हम ॥

ध्यानु की तरह अम्बे, मेरा नाम अमर कर दो: भजन (Dhyanu Ki Tarah Ambe Mera Naam Amar Kardo)

आयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार - भजन (Aayo Aayo Re Shivratri Tyohaar)

मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे: भजन (Maiya Tumko Manave Tere Bhakt Re)

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment