ग्रह प्रवेश के समय गाए जाने वाला पॉपुलर भजन, जिसमें सभी देवों का आवाहन किया गया है।
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥
सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,
रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,
राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,
लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,
माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
ये तो महाकाल का दर है: भजन (Ye To Mahakal ka Dar Hai)
सुनो करुणा भरी ये पुकार: भजन (Suno Karuna Bhari Ye Pukar)
सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,
सीता माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥
शिव चालीसा | लिङ्गाष्टकम् | शिव आरती | शिव भजन | शिव पंचाक्षर स्तोत्र | द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र