गजानन चरण कमल रज दीजे: भजन (Gajanan Charan Kamal Raj Dije)

jambh bhakti logo

गजानन चरण कमल रज दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

तुम्हरी कृपा मिलत अविनाशी,
भव बंधन कट जासी,
जग में नहीं है सहारा जिनको,
उनको सहारा दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

यह संसार माया की मूरत,
पग पग तम उदघाटी,
कोय नहीं है जग में तुम सम,
पार उतारन हारी,
कृपा करो हे गजानन मुझ पर,
विद्यारस भर दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

गजानन चरण कमल रज दीजे,
गजानन चरण कमल रज दीजें ॥

दुदोजी को परचा देना

यह तो प्रेम की बात है उधो: भजन (Bhajan: Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

प्रार्थना: हे जग त्राता विश्व विधाता! (He Jag Trata Vishwa Vidhata)

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment