तेरी अंखिया हैं जादू भरी: भजन (Teri Akhiya Hai Jadu Bhari)

jambh bhakti logo

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥
सुनलो मेरे श्याम सलोना,
तुमने ही मुझ पर,
कर दिया टोना,
मेरी अंखियाँ तुम्ही से लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तुम सा ठाकुर और ना पाया,
तुमसे ही मैंने नेह लगाया,
मैं तो तेरे ही द्वार पड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

कृपा करो हरिदास के स्वामी,
बांके बिहारी अन्तर्यामी,
मेरी टूटे ना तुमसे लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन, हम शरण तिहारी आए है: भजन (Hey Pratham Pujya Gaurinandan Hum Sharan Tihari Aaye Hai)

जाम्बा सरोवर तीर्थ का इतिहास ( Jamba Sarovar History )

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू : भजन (Mere Bhole Baba Jatadhari Shambhu)

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment